Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी की हार्ट अटैक से मौत, परिवार के खड़े हुए रोंगटे

महराजगंज के बड़हरा गंजन क्षेत्र में एक ऐसा मामला आया है जिसने सभी के रोंगटे खड़े कर दिये हैं। यहां अस्पताल में जब पति की मौत की खबर पत्नी को पता चली तो उसे भी हार्ट अटैक आ गया हैं पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरा मामला
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी की हार्ट अटैक से मौत, परिवार के खड़े हुए रोंगटे

महराजगंजः श्यामदेउरवां के बड़हरा गंजन क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना से ग्रामीणों के रोंगटे खड़े हो गए हैं। यहां अस्पताल में पति की मौत की खबर सुनकर एक पत्नी सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और हार्ट अटैक आने से उसने थोड़ी देर बाद दम तोड़ दिया। दोनों की मौत की खबर से उनके परिवार में मातम छा गया है। वहीं ग्रामीण भी इस घटना से सकते में है। नम आंखों से उनके परिजन, रिश्तेदार और गांव वाले आज दोनों की अर्थियों को उठाकर शमसान घाट ले जा रहे हैं।    

यह भी पढ़ेंः बुलंदशहर हिंसा- सेना ने आरोपी जीतू फौजी को यूपी STF को सौंपा.. पूछताछ में दिया बड़ा बयान

 

पत्नी को आया हार्ट अटैक (सांकेतिक तस्वीर)

 

इस दर्दनाक घटना से ग्रामीण सहमें हुए और डरे नजर आ रहे हैं। सभी तरह-तरह की बातें कर रहे हैं कि कैसे दोनों अचानक से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार श्यामदेउरवां के बड़हरा गंजन निवासी लल्लन खान काफी दिनों से बीमार थे। गोरखपुर में इलाज के दौरान रात 8 बजे के करीब अस्पताल में उनका निधन हो गया था।      

यह भी पढ़ेंः यूपी- खंडहर में खुदाई के दौरान फटी रह गई आंखें,तिजोरी में निकले सोने-चांदी के आभूषण

 

 पत्नी को आया हार्ट अटैक (सांकेतिक तस्वीर)

 

यह भी पढ़ेंः UP- कोहरा बना काल.. आपस में टकराए तीन वाहन, चार लोगों की दर्दनाक मौत

इसकी सूचना जब घर वालों लगी तो यह सुनते ही घर में मातम छा गया, घर पर रिश्तेदार और परिचित इकठ्ठा होने लगे, इसी बीच लल्लन खान की पत्नी की सांसें रुक गयीं और उन्होंने भी वहीं दम तोड़ दिया। बड़हरा गांव में आज एक साथ दोनों पति पत्नी का जनाज़ा निकलेगा। हादसे की सूचना जब ग्रामीणों को पता चली तो सभी सन्न रह गये हैं कि अचानक से यह सब कैसे हो गया।

Exit mobile version