Site icon Hindi Dynamite News

VIDEO: महराजगंज में भारी बारिश से गिरी झोपड़ी, बाल-बाल बचे मवेशी, घरों में घुसा पानी, जनजीवन अस्त-व्यस्त

महराजगंज जिले में बीते चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
VIDEO: महराजगंज में भारी बारिश से गिरी झोपड़ी, बाल-बाल बचे मवेशी, घरों में घुसा पानी, जनजीवन अस्त-व्यस्त

महराजगंज: जिले में बीते 4 दिनों से लगातारा बारिश होने की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त बना हुआ हैं। हर गली मोहल्ले में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य केंद्र के दवा स्टोर की चाबी लेकर चंपत हुआ फार्मासिस्ट, ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन, जानिये पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मिठौरा ब्लॉक से सटे भागाटार में भारी बारिश से रविवार को कई झोपड़ी गिर गई। झोपड़ी के मलबे के नीचे बकरी और छोटा बच्चा दब गया। लोगों ने आनन-फानन में किसी तरह उनको बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर एक्ट समेत कई मामलों में वांछित ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार, पढ़िये पूरी क्राइम कुंडली

इसके अलावा लोगों के घरों में भी पानी घुस जाने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भागाटार में शेखावत, मोहर्रल्ली, सद्दीक और हलीम की झोपड़ी भी बारिश के कारण गिर गई तो वहीं कई लोगों के घरों में पानी घुसने की वजह से उनको रहने में दिक्कत हो रही है।

Exit mobile version