Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के बेहतर स्वास्थ्य के लिए युवाओं ने प्रयागराज के लेटे हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए युवाओं ने प्रयागराज के लेटे हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के बेहतर स्वास्थ्य के लिए युवाओं ने प्रयागराज के लेटे हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना

प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के संरक्षक व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। मुलायम सिंह यादव को सोमवार की दोपहर में आईसीयू से सीसीयू में शिफ्ट किया गया।

डॉक्टरों की टीम लगातार मुलायम सिंह के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है।

देश के कोने-कोने में मुलायम सिंह यादव के जल्द स्वस्थ होने के लिए भगवान से पूजा-अर्चना की जा रही है।

लेटे हनुमान मंदिर के बाहर मुलायम सिंह की तस्वीर के साथ युवा

प्रयागराज में छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अवनीश यादव के नेतृत्व में युवाओं ने संगम नोज़ पर स्थित लेटे हनुमान मंदिर में मुलायम सिंह के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पूजा अर्चना की।

लेटे हनुमान मंदिर में युवाओं ने की पूजा

भगवान हनुमान की पूजा करते हुए युवाओं ने प्रार्थना की कि ‘हे प्रभु हम सब के जीवन से एक एक पल तुम कम कर दो, धरती पुत्र मुलायम सिंह के जीवन में ज्योति भर दो’। इसी प्रार्थना के साथ युवाओं ने हनुमान मंदिर में दर्शन किए।

Exit mobile version