Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: बलिया में सरकारी कार्यालयों में तैनात सफाई कर्मी जाएंगे गांव

ग्राम पंचायतों में स्वच्छता कार्य के लिए नियुक्त किए गए सफाई कर्मचारियों को वापसी गांव में तैनाती के निर्देश मिल गए है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: बलिया में सरकारी कार्यालयों में तैनात सफाई कर्मी जाएंगे गांव

बलिया: जिले में लंबे समय से गांव में तैनात सफाई कर्मियों को विभिन्न कार्यालय में सम्बद्ध करके रखा गया था। ब्लॉक से लेकर जिला मुख्यालय तक विभिन्न कार्यालय में सफाईकर्मी ड्यूटी बजाते थे। शासन के निर्देश पर गुरुवार को डीपीआरओ ने सभी सफाई कर्मियों की संबद्धता समाप्त कर गावों में कार्य करने का निर्देश दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नगरीय क्षेत्रों की तरह गांवों की सफाई के लिए पंचायती राज विभाग की ओर से वर्ष 2009-10 में शुरुआत हुई। जिले के कुल राजस्व गांव 2403 के सापेक्ष 2320 सफाईकर्मियों की तैनाती हुई जबकि किसी कारणवश 84 पद रिक्त रह गए। लेकिन तैनाती के बाद से ही जिले में सफाईकर्मियों से मनमाना काम कराने की व्यवस्था शुरु हो गई जो चलती रही। 

जानकारी के मुताबिक 84 पदों पर सफाईकर्मियों की नियुक्ति नहीं होने के कारण अधिकारियों की ओर से ग्राम पंचायत वार तैनाती करने का प्रावधान कर दिया।  लेकिन इसके बावजूद व्यवस्था जस की तस है। अधिकांश गांवों में सफाई नहीं है। जबकि 70 सफाईकर्मी संबद्ध रहे जो विभिन्न कार्यालयों में काम करते रहे।

दिलचस्प है कि बड़ी संख्या में कर्मचारी नगर के नजदीकी ब्लॉक हनुमानगंज या दुबहर में अपनी तैनाती कराते हैं और फिर किसी न किसी कार्यालय आदि से संबद्ध करा लेते थे। कई तो आला अफसरों के कार्यालय से संबद्ध रहे। 

पंचायती राज निदेशक एके राय ने इस बाबत आदेश जारी किया कि सफाईकर्मियों की संबद्धता समाप्त कर गावों में तैनाती की जाए। डीपीआरओ एसके सिंह ने गुरुवार को सभी सफाईकर्मियों की संबद्धता समाप्त कर दी।

Exit mobile version