Site icon Hindi Dynamite News

अब बुलंदशहर के जहांगीराबाद में गोवंश के अवशेष मिलने से बवाल.. पुलिस की उड़ी नींद

बुलंदशहर में गोकशी को लेकर मचे बवाल के बीच आज तब अफरा-तफरी मच गई जब यहां जहांगीराबाद में गोवंश के अवशेष मिले। इसकी सूचना मिलते ही बजरंगदल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अब बुलंदशहर के जहांगीराबाद में गोवंश के अवशेष मिलने से बवाल.. पुलिस की उड़ी नींद

बुलंदशहरः अभी गोकशी को लेकर बुलंदशहर में मचे बवाल का मामला थमा नहीं है कि अब जहांगीराबाद में भी गोवंश के अवशेष मिले हैं। इसकी सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता और ग्रामीण घटना स्थल पर जुट गए। जब मामले की सूचना पुलिस को पता चली तो पुलिस महकमे में इस सूचना से हड़कम्प मच गया।     

यह भी पढ़ेंः अफसरों ने समझाया और मान गये सीएम योगी.. बुलंदशहर हिंसा है बड़ी साजिश.. नहीं गिरायी किसी अफसर पर गाज

 

बुलंदशहर में गोकशी को लेकर भड़की थी हिंसा

 

यह भी पढ़ेंः बुलंदशहर LIVE: गोकशी को लेकर मची हिंसा से जुड़ी हिलाकर रख देने वाली 5 बातें..

जहांगीराबाद-दौलतपुर मार्ग पर मिश्रा ईंट भट्ठे के सामने मिले गोवंश के अवशेष की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते यहं हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के अलावा सैंकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति को संभाला। पुलिस ने बिना विलंब के जेसीबी मंगाकर गोवंश के अवशेषों को गड्ढे खोदकर उसमें दबवा दिया।  

Exit mobile version