Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार, जानिये बलिया के ग्रामीणों का ये पूरा फैसला

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के कुछ लोगों द्वारा लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का ऐलान किया जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार, जानिये बलिया के ग्रामीणों का ये पूरा फैसला

बलिया: सड़क, पानी, बिजली की सुविधा समेत कई बड़े वादे करके चुनाव जीतने वाले नेताओं पर बलिया के कुछ ग्रामीणों द्वारा अनदेखी का आरोप लगाया जा रहा है। इनका कहना है कि उनके क्षेत्र की सड़क जर्जर हो चुकी है और 1984 के बाद से सड़क की मरम्मत तक नहीं की गई। सड़क पर गड्डों के कारण उनकी परेशानी बढ़ती जा रही है। इसी मामले को लेकर इन लोगों द्वारा लोक सभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया जा रहा है।

बलिया जनपद के 71 लोकसभा सलेमपुर क्षेत्र के कुशहा ब्राह्मण के उपासबाँध में ग्रामीणों ने गड्ढा युक्त सड़क को लेकर आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में मतदान करने का बहिष्कार किया है। ग्रामीणों ने ग्रामीणों ने गांव के बाहर एक बड़ा बैनर लगाया है, जिस पर ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ लिखा है। 

यह भी पढ़ें: रतनपुर सीएचसी में प्रसूता की मौत, शव रखकर परिजनों का प्रदर्शन, बरपा हंगामा, देखिये वीडियो 

यहां के ग्रामीणों द्वारा बैनर को लेकर गांव में रैली निकालकर मतदान का बहिष्कार किया जा रहा है। ग्रामीणों ने नारा लगाया कि योगी-मोदी से बैर नहीं रविंद्र तेरी खैर नहीं। 

ग्रामीणों ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में बताया कि 1984 के बाद इस सड़क पर गिट्टी तक नहीं गिराया गया है। रोड पर इतने गड्ढे हैं कि एंबुलेंस तक नहीं आ पाती जिसके चलते हम लोगों को गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों का इलाज के लिए खाट का सहारा लेना पड़ता है और स्कूली बच्चे बारिस के दिनों में स्कूल नहीं जा पाते हैं।

यह भी पढ़ें: पेड़ से लटका मिला प्रधान का शव, इलाके में सनसनी

इन लोगों का कहना है कि जब चुनाव का समय आता है तब सभी नेता आते हैं और चुनाव जीतने के बाद दिखाई तक नहीं देते हैं। इसलिए इस बार अगर सड़क नही बनी तो हम लोग आने वाले लोकसभा चुनाव में वोट नहीं देंगे और अपने गांव में किसी को बूथ पर वोट देने नहीं जाने देंगे।
 

Exit mobile version