वाराणसीः प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में संसदीय कार्यालय पर आज कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना जन सुनवाई के लिए पहुंचे। भरत ओझा लंका व्यापार मंडल के महामंत्री ने कहा कि पूर्वांचल की सबसे बड़ी मेडिकल बीएचयू ट्रामा सेंटर कैंसर हॉस्पिटल बन रहा है। दूरदराज से आए लोगों को हॉस्पिटल जाने का साधन नहीं मिलता। वहीं बीएचयू अस्पताल से 2 किलोमीटर पहले ही गाड़ियों को रोक दिया जाता है जिससे मरीजों और तीमारदारों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
समस्या को लेकर भरत ओझा आज जनसंपर्क कार्यालय पहुंचे और उन्होंने कहा कि हमने एडीजी से भी मुलाकात की और एसपी ट्रैफिक को भी स्थिति से अवगत कराया। इस पर एसपी ट्रैफिक सुरेश चंद्र रावत से कई बार मिलने के बावजूद भी एसपी ट्रैफिक कहना हैं कि आप लोगों को जो कहना है कहते रहिए और हमें जो करना है मैं करूंगा। इस पर संसदीय कार्यालय पर जन सुनवाई करने के लिए प्रदेश विकास मंत्री सुरेश खन्ना को ज्ञापन सौंपा।
यह भी पढ़ेंः UP- टूटी रेल पटरी से गुजरी यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस.. रेल कर्मियों के फुले हाथ-पांव
यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी के बाद अब अखिलेश यादव ने राफेल को लेकर मोदी पर बोला हमला
भरत का कहना है कि एसपी ट्रैफिक से प्रदेश विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने फोन करके बोला कि जनप्रतिनिधियों की बातें और जो लोकल जनता हैं। उनकी बातों को सुनकर आप ट्रैफिक प्लान को लागू कीजिए। बिना उनके सुने कोई भी ट्रैफिक प्लान लागू नहीं होनी चाहिए। भरत ओझा ने कहा कि हम लोगों से एसपी ट्रैफिक सुरेश चंद्र रावत ने बात की और कहा कि कल शाम में 7:00 बजे सर्किट हाउस पर मीटिंग की जाएगी और इस समस्या का समाधान कर दिया जायेगा।