UP Assembly Session: अखिलेश यादव ने सरकार पर कसा तंज, बोले- किसानों का पैसा नहीं दे पा रही, ये कैसी सरकार है?

उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा में किसानों के बकाए रुपए का मुद्दा उठाया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 September 2022, 1:54 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को यूपी के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने किसानों का मुद्दा उठाया।

अखिलेश यादव ने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि एरिया बढ़ाना, रिकवरी बढ़ाना जैसे काम सरकार ने बहुत अच्छे तरीके से किया है लेकिन किसानों के पैसों का भुगतान नहीं हो रहा है।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा में उठाया सीतापुर के बेबस पिता का मामला, बच्चे को लखनऊ में भी नहीं मिला इलाज

किसानों के हित में यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार किसानों का पैसा नहीं दे पा रही है। डबल इंजन की सरकार है, 1 ट्रिलियन इकोनॉमी की बात करते हैं आप, और आप किसानों का पैसा नही दे पा रहे, ये कैसी सरकार है?

यूपी विधानसभा में बैठे प्रतिपक्ष के विधायक

जवाबदेही में सरकार की तरफ से कहा कि किसानों के पैसों का भुगतान हो रहा है तो इस पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सवाल ये नहीं है कि भुगतान कितना हुआ है, सवाल ये है कि कितना भुगतान बकाया है।

बता दें कि मंगलवार को अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा में मानवाधिकार उल्लंघन का मुद्दा उठाया था, जिसमें उन्होंने सीतापुर के बेबस पिता का जिक्र किया था।

यूपी विधानसभा में राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक जताते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया।

यह भी पढ़ें: गम के आंसू दे गया सबको हंसाने वाला राजू श्रीवास्तव, जानिये उनके जीवन से जुड़ी दिलचस्प बातें

बता दें कि राजू श्रीवास्तव लगभग डेढ़ महीने से दिल्ली के एम्स में भर्ती थे और बुधवार की सुबह उनकी मौत हो गई। राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को बेहोशी की हालत में एम्स में भर्ती कराया गया था। जिम में वर्कआउट के दौरान राजू को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।

Published : 
  • 21 September 2022, 1:54 PM IST