अमेरिकी संसद परिसर में ट्रंप समर्थकों का भारी बवाल, मार्च के दौरान गोलीबारी में एक की मौत, भारी तनाव के बीच कर्फ्यू

अमेरिका में जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने की तैयारियों के बीच संसद परिसर में जबरदस्त बवाल मच गया। यहां गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गयी। भारी तनाव को देखते हुए वाशिंगटन डीसी में कर्फ्यू लगाया गया है। पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 January 2021, 9:22 AM IST

नई दिल्ली: अमेरिका में जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने की तैयारियों के बीच संसद परिसर समेत वाशिंगटन स्थित कैपिटल हिल में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने जबरदस्त हंगामा किया। हजारों की संख्या में ट्रंप समर्थकों ने वॉशिंगटन में मार्च निकाला और कैपिटल हिल पर धावा बोल दिया और फैयरिंग की गयी, जिससे अमेरिका में खासा बवाल मच गया। इस दौरान हुई गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गयी। भारी तनाव को देखते हुए वाशिंगटन डीसी में कर्फ्यू लगाया गया है।

यह सब बवाल उस समय हुआ, जब कैपिटल हिल में इलेक्टोरल कॉलेज की प्रक्रिया चल रही थी जिसके तहत जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने पर मुहर की तैयारी थी। इसी दौरान हजारों की संख्या में ट्रंप समर्थकों ने वॉशिंगटन में मार्च निकाला और कैपिटल हिल पर धावा बोला। यहां डोनाल्ड ट्रंप को सत्ता में बनाए रखने, दोबारा वोटों की गिनती करवाने की मांग की जा रही थी।

अमेरीक में मौजूदा राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और उनके समर्थक नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति जो बाइडन के शपथ लेने के दिन करीब आने के बीच बुधवार को अचानक हमलावर हो गये। ट्रंप समर्थकों ने व्‍हाइट हाउस और कैपिटल बिल्डिंग के बाहर जबरदस्‍त हंगामा किया। इस दौरान ट्रंप समर्थकों की पुलिस से झड़प भी हुई है जिसमें एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई है। इस हिंसा में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। इसको देखते हुए वाशिंगटन डीसी में कर्फ्यू लगा दिया गया है। हिंसा को देखते हुए वाशिंगटन में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है।

बताया जाता है कि हजारों की संख्या में ट्रंप समर्थक हथियारों के साथ कैपिटल हिल में घुस गए औऱ वहां उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की, सीनेटरों को बाहर किया और कब्जा कर लिया। हालांकि, लंबे संघर्ष के बाद सुरक्षाबलों ने इन्हें बाहर निकाला और कैपिटल हिल को सुरक्षित किया। 

दूसरी तरफ ट्रंप ने एक बार राष्‍ट्रपति चुनाव में बाइडन पर धांधली करने का आरोप लगाया। इसके बाद ट्रंप को जवाब देते हुए बाइडन ने कहा कि वो संविधान की रक्षा करें और इस तरह की घेराबंदी को खत्‍म करें। उन्‍होंने ट्रंप समर्थकों के हंगामे को भी अमेरिकी संविधान पर हमला करार दिया है। उन्‍होंने इसको अमेरिकी इतिहास का बुरा दिन बताया है।

Published : 
  • 7 January 2021, 9:22 AM IST