वाशिंगटन: अमेरिका ने सैन्य उपकरणों की बिक्री के तहत ताइवान को आठ अरब डॉलर कीमत के 66 एफ-16 लड़ाकू विमान देने को मंजूरी प्रदान कर दी है। अमेरिका की रक्षा सहयोग एजेंसी ने मंगलवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र
वक्तव्य के मुताबिक विदेश मंत्रालय ने ताइपे आर्थिक और सांस्कृतिक प्रतिनिधि कार्यालय को सैन्य उपकरण बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान करने का संकल्प लिया है जिसके तहत उसे एफ-16 लड़ाकू विमान बेचे जायेंगे।
यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’ आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ
रक्षा सहयोग एजेंसी ने इस संबंध में कांग्रेस को भी सूचित कर दिया है। (वार्ता )