Site icon Hindi Dynamite News

Donald Trump: भारत, पाकिस्तान के बीच तनाव पिछले दो सप्ताह की तुलना में कम हुआ है

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पिछले दो सप्ताह की तुलना में कम हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर दोनों मुल्क चाहें तो वह दो दक्षिण एशियाई पड़ोसी देशों की मदद करने के लिए तैयार हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Donald Trump: भारत, पाकिस्तान के बीच तनाव पिछले दो सप्ताह की तुलना में कम हुआ है

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पिछले दो सप्ताह की तुलना में कम हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर दोनों मुल्क चाहें तो वह दो दक्षिण एशियाई पड़ोसी देशों की मदद करने के लिए तैयार हैं। ट्रम्प ने फ्रांस में 26 अगस्त को जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने के करीब दो सप्ताह बाद पहली बार इस मामले पर अपनी राय  रखी। 

यह भी पढ़ें: India-Pakistan: करतारपुर कॉरिडोर को लेकर ये बड़ी बात तय हुई भारत-पाकिस्तान के बीच

ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में सोमवार को पत्रकारों से कहा जैसा कि आप जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर को लेकर तनाव है। लेकिन मुझे लगता है कि पिछले दो सप्ताह की तुलना में अब यह थोड़ा कम हुआ है। भारत और पाकिस्तान के बीच हालात पर उनकी राय के बारे में पूछे जाने पर ट्रम्प ने कहा मेरे दोनों देशों के साथ अच्छे संबंध हैं। मैं उनकी मदद करने को इच्छुक हूं अगर वे चाहें। उन्हें यह पता है। प्रस्ताव अब भी बरकरार है।

यह भी पढ़ें: G-7 समीट में बोलें ट्रंप- जी-7 समूह देशों के नेताओं के साथ संबंध सही हैं

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाए जाने के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव चल रहा है। (भाषा)

Exit mobile version