Site icon Hindi Dynamite News

UPSC: IES और ISS मेंस Result 2019 का ऐलान, देखिये रिजल्ट

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंडियन इकोनॉमिक्स सर्विस (Indian Economic Service), आईएसएस (ISS ) मेंस परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिये हैं। आप आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UPSC: IES और ISS मेंस Result 2019 का ऐलान, देखिये रिजल्ट

नई दिल्लीः संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी के आईईएस और आईएसएस परीक्षा 2019 के मेंस का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा दे चुके उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: UPSSSC ने निकाली 900 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

यूपीएससी के आईईएस और आईएसएस परीक्षा 2019 में कुल 154 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है। परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को अगले राउंड यानी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। आईईएस, आईएसएस परीक्षा 2019 का आयोजन 28 जून 2019 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था।

बता दें कि रिजल्ट के साथ-साथ आयोग ने डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) का शेड्यूल भी जारी किया है। डीएफ फॉर्म नहीं भरने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू में शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा।

Exit mobile version