Site icon Hindi Dynamite News

UPSC 2021 Results: यूपीएससी परीक्षा परिणाम घोषित, श्रुति शर्मा बनी टॉपर, अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला को दूसरा-तीसरा स्थान

यूपीएससी 2021 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। श्रुति शर्मा सिविल सर्विसेज परीक्षा टॉपर रही है। अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला को दूसरा-तीसरा स्थान मिला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UPSC 2021 Results: यूपीएससी परीक्षा परिणाम घोषित, श्रुति शर्मा बनी टॉपर, अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला को दूसरा-तीसरा स्थान

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 2021 की प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। तीन महिला उम्मीदवारों ने सिविल सेवा परीक्षा में टॉप तीन रैंक हासिल किया है।

श्रुति शर्मा सिविल सर्विसेज परीक्षा टॉपर रही है, जबकि अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला को क्रमश दूसरा व तीसरा स्थान मिला है।

श्रुति सेंट स्टीफेंस कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की पूर्व छात्र हैं।

UPSC CSE की प्रारंभिक परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को आयोजित की गई थी, जिसके परिणाम 29 अक्टूबर को जारी किए गए थे। मुख्य परीक्षा 7 से 16 जनवरी, 2022 तक आयोजित की गई थी और परिणाम 17 मार्च, 2022 को घोषित किए गए थे।

साक्षात्कार परीक्षा का अंतिम दौर था जो 5 अप्रैल से शुरू हुआ और 26 मई को संपन्न हुआ।

Exit mobile version