Site icon Hindi Dynamite News

UP Weather: यूपी में बढ़ रहा गर्मी का प्रकोप, आज इन 13 जिलों में हॉट डे का अलर्ट

बीते कुछ दिनों से गर्मी बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया है,ऐसे में आज यूपी के कई जिलों में हॉट डे का अलर्ट जारी किया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Weather: यूपी में बढ़ रहा गर्मी का प्रकोप, आज इन 13 जिलों में हॉट डे का अलर्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदलता हुआ नजर आ रहा है और गर्मी बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। आज यानी 27 मार्च  को वाराणसी समेत 13 जिलों में हॉट डे का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश में भीषण गर्मी के दस्तक देने की संभावना है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसीार,  वर्तमान में, दिन के समय तेज धूप निकलने के कारण लोग परेशान हैं। झांसी, हमीरपुर, प्रयागराज, और कानपुर देहात में अधिकतम तापमान 40℃ के पार पहुँच गया है, जबकि कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान 20℃ के ऊपर दर्ज किया गया है। इस गर्मी में लोगों को बड़ी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि गुरुवार को विशेष रूप से फतेहपुर, प्रतापगढ़, चंदौली और वाराणसी समेत कई अन्य जिलों में हॉट डे की चेतावनी दी गई है। 27 मार्च को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, और इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।

हॉट डे की चेतावनी वाले जिलों में बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़ और सोनभद्र शामिल हैं। इसके अलावा मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, कानपुर नगर, रायबरेली और उसके आस-पास के क्षेत्रों में भी उष्ण दिन का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विश्लेषण के मुताबिक, 29 मार्च को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने के साथ तेज हवा चलने की संभावना है। 30 मार्च से 1 अप्रैल के दौरान, मौसम में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा, जिससे शुष्क मौसम का सिलसिला जारी रहेगा।

लखनऊ में 18℃ न्यूनतम तापमान के साथ अधिकतम तापमान 39.2℃ दर्ज किया गया है। झांसी में सबसे अधिक 20.8℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया, जबकि प्रयागराज में अधिकतम तापमान 41.6℃ तक पहुँच गया है।

इस तरह, यूपी में बढ़ती गर्मी और तेज धूप के कारण लोगों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। पानी का अधिक सेवन करने, हल्के कपड़े पहनने, और धूप के संपर्क में आने से बचने की सलाह दी जा रही है।

Exit mobile version