UP: कन्नौज में खसरे की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, पूरे क्षेत्र में हाहाकार

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में खसरे की चपेट में आने से 17 दिनों में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई। बच्चों की मौत से कोहराम मचा हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 December 2022, 6:25 PM IST
google-preferred

 कन्नौज: यूपी के कन्नौज जनपद के तालग्राम में खसरे की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की 17 दिनों में मौत हो गई। तालग्राम के नक्कालान मोहल्ले के कई घरों में खसरा फैला है। मौतों की सूचना पर सीएमओ डॉक्टरों की टीम के साथ तालग्राम पहुंचे हैं। पूरे क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कन्नौज के थाना तालग्राम के मोहल्ला नक्कालान निवासी मोहम्मद जावेद मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। दिसंबर की शुरुआत में उसके तीन बच्चे अलफिजा, अलसैफ व अलफैज खसरा से पीड़ित हो गए थे।

जानकारी के मुताबिक उपचार के लिए बच्चों को सौरिख सीएचसी ले जाया गया। पांच दिसंबर को चार वर्षीय अलफिजा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। 17 दिसंबर को आठ माह के बेटे अलसैफ की मौत हो गई। इससे स्वजन परेशान हो गए और खसरा पीड़ित छह वर्षीय अलफैज को गुरसहायगंज के निजी चिकित्सक के पास ले गए।

इस बीच मोहम्मद जावेद की सबसे बड़ी बेटी 10 वर्षीय अल्फा भी बीमार हो गई। मो. जावेद के छोटे भाई मो. परवेज अहमद का आठ वर्षीय बेटा अलीशन भी बीमार है। इलाज के दौरान अलफैज ने भी देर रात दम तोड़ दिया। मोहल्ले में कई बच्चे खसरे से पीड़ित हैं। तीन मौतों के बाद सभी के परिवार दहशत में हैं।

17 दिन में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत से स्वजनों में चीखपुकार मच गई। माँ नाजो बेगम बेसुध हो गई। वहीं पूरे मामले में सीएमओ सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का बचाव करते हुये नजर आये। उन्होंने कहा कि कस्बे में लगातार स्वास्थ्य विभाग का कैंप लगा हुआ है।

Published : 
  • 23 December 2022, 6:25 PM IST

Related News

No related posts found.