Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh School Holiday: भीषण ठंड के चलते स्कूलों की छुट्टियां बढ़ी, अब इस तारीख को खुलेंगे

गुरुवार की सुबह कोहरा व गलन भरी सर्दी और शीतलहर चलने की संभावना को देखते हुए बेसिक शिक्षा निदेशक ने स्कूलों को नया आदेश दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh School Holiday: भीषण ठंड के चलते स्कूलों की छुट्टियां बढ़ी, अब इस तारीख को खुलेंगे

लखनऊ: पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। उत्तर प्रदेश में बढ़ती ठंड और शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए गुरुवार और शुक्रवार को अवकाश घोषित कर दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित और मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों में इस दौरान शिक्षण कार्य नहीं होगा। हालांकि शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को विद्यालय में उपस्थित रहना होगा।

बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने निर्देश दिया है कि छुट्टी के दौरान शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहकर विभागीय और प्रशासनिक कार्यों का निर्वहन करेंगे। यह सुनिश्चित करने के लिए कि प्रशासनिक गतिविधियां सुचारू रूप से चलें। शिक्षकों को इन दो दिनों में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।

14 जनवरी तक घोषित शीतकालीन अवकाश के बाद बुधवार को स्कूल खोले गए थे, लेकिन ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए छात्रों के लिए दो दिनों का और अवकाश घोषित किया गया है। यह निर्णय छात्रों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

बता दें मंगलवार रात बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से फिर आदेश जारी किया गया। इसमें कहा गया कि प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा स्कूलों में 16 और 17 जनवरी को अवकाश रहेगा। अब स्कूल 18 जनवरी से खुलेंगे. इस संबंध में सभी जिलों को आदेश जारी कर दिया गया है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Exit mobile version