Site icon Hindi Dynamite News

यूपी एसटीएफ का रायबरेली में बड़ा एक्शन, अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का सरगना गिरफ्तार, जानिये मोस्ट वांटेड की क्राइम कुंडली

यूपी एसटीएफ ने अंतर्राज्यीय स्तर पर वाहन चोरी करने वाले गैंग के सरगना को रायबरेली से गिरफ्तार कर लिया गया, जो मुम्बई पुलिस का वांछित अभियुक्त है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी एसटीएफ का रायबरेली में बड़ा एक्शन, अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का सरगना गिरफ्तार, जानिये मोस्ट वांटेड की क्राइम कुंडली

लखनऊः यूपी एसटीएफ और महाराष्ट्र पुलिस की क्राइम ब्रान्च ने संयुक्त अभियान चलाकर अंतर्राज्यीय स्तर पर वाहन चोरी करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि जनपद रायबरेली के थाना क्षेत्र कोतवाली में वाहन चोर चाँद बाबू मौजूद है। इसी सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम और क्राइम ब्रान्च नवी मुंबई की टीम ने अभियान चलाकर चाँद बाबू को गिरफ्तार कर लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, चाँद बाबू अमेठी का रहना वाला है। उसे 30 जनवरी को आजाद नगर नियर रेलवे स्टेशन, रायबरेली से गिरफ्तार किया गया है। उसके गिरोह के खिलाफ मुंबई में कई मामले दर्ज है।

कलर बदलवाकर बेच देते हैं वाहन

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसका चार पहिया वाहन चोरी करने का एक गिरोह है, जो मुम्बई के विभिन्न इलाकों से चार पहिया वाहन चोरी करता है। फिर उसका कलर बदलवाकर एवं फर्जी कागजात तैयार कराकर अलग-अलग प्रदेशों में बेचता है।  

गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

(1) मु0अ0सं0 383/2015 धारा 379 भादवि थाना अम्बोली महाराष्ट्र।
(2) मु0अ0सं0 40/2016 धारा 379/34 भादवि डीसीबी सीआईडी मुम्बई।
(3) मु0अ0सं0 51/2016 धारा 379/465/468/471/420/34 भादवि डीसीबी सीआईडी     मुम्बई।
(4) मु0अ0सं0 58/2015 धारा 379/34 भादवि डीसीबी सीआईडी मुम्बई।
(5) मु0अ0सं0 02/2016 धारा 379/34 भादवि डीसीबी सीआईडी मुम्बई।
(6) मु0अ0सं0 56/2016 धारा 379/34 भादवि डीसीबी सीआईडी मुम्बई।

Exit mobile version