Site icon Hindi Dynamite News

UP Roadways Bus: यूपी रोडवेज की बस में फर्रूखाबाद में लगी आग, 42 यात्री थे सवार

उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में यूपी रोडवेज की बस में आग लग गई। इस घटना से बस में सवार यात्रियों समेत मौके पर अफरातफरी मच गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Roadways Bus: यूपी रोडवेज की बस में फर्रूखाबाद में लगी आग, 42 यात्री थे सवार

फर्रूखाबाद: उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले में कानपुर से बरेली जा रही एक रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। यह बस कानपुर से बरेली जा रही थी और घटना के समय बस में 42 यात्री सवार थे। आग लगने से सवारियों समेत मौके पर अफरातफरी और चीख-पुकार मच गई। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं। यात्रियों के दूसरी बस में शिफ्ट करके गंतव्य तक पहुंचाया गया।

यह घटना शुक्रवार को फर्रूखाबाद जिले के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र की है। कानपुर से बरेली जा रही फजलगंज डिपो की रोडवेज बस में जेल चौराहा के पास के पास अचानक आग लग गई। बसे से धुंआ निकलते देश यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस के अन्दर एक दर्जन महिला और आठ बच्चे सहित कुल 42 यात्री मौजूद थे। आग से भारी अफरा-तफरी मच गई। 

बताया जाता है कि शॉर्ट-सर्किट के कारण बस में आग लगी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने पहले यात्रियों को बस से सुरक्षित निकाला और आग पर काबू पाया। 

बताया जाता है कि शार्ट सर्किट के कारण बस की वायरिंग जलने से आग लगी। कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। चुन्नीगंज निवासी परिचालक महिपाल सिंह ने बताया कि 42 सवारियों को लेकर कानपुर से बरेली जा रहे थे। सवारियों को दूसरी बस से भेजा गया है।

Exit mobile version