Site icon Hindi Dynamite News

UP Road Accident: वाराणसी से अयोध्या धाम जा रही 66 श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, जानिये पूरा अपडेट

वाराणसी से अयोध्या धाम जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Road Accident: वाराणसी से अयोध्या धाम जा रही 66 श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, जानिये पूरा अपडेट

जौनपुर: वाराणसी से अयोध्या (Ayodhya) धाम राम मंदिर (Ram Mandir) जा रही 66 श्रद्धालुओं से भरी एक हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में 32 यात्री घायल हो गये। पांच यात्रियों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिन्हेमं इलाज के लिये बीएचयू के ट्रामा सेंटर (trauma center) में भर्ती कराया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह हादसा बीती रात लगभग 10 बजे हुआ। इस बस में शिवपुरी, मध्य प्रदेश के 66 यात्री सवार थे। जनपद के त्रिलोचन महादेव के समीप भवनाथपुर गांव के पास यह अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। 

यह भी पढ़ें: जौनपुर में ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत, युवती गंभीर रूप से घायल

हादसे में गंभीर रूप से घायल पांच श्रद्धालुओं को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। बाकी घायलों को जौनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version