उप्र : किशोरी के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफतार

जिले के दुबहर थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा कथित रूप से बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 February 2024, 11:54 AM IST

बलिया (उप्र):  जिले के दुबहर थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा कथित रूप से बलात्कार करने का मामला सामने आया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए सोमवार को बताया कि आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर गया लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दुबहर थाना के प्रभारी अजय कृष्ण त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी को उसी के गांव के पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोपाल मिश्र ने गत 10 फरवरी को अपने घर पर बुलाया तथा उसके साथ बलात्कार किया ।

उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर मिश्र के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर उसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया है।

 

Published : 
  • 12 February 2024, 11:54 AM IST