Site icon Hindi Dynamite News

UP News: बारात में दूल्हे के पिता से चार लाख की लूट, पुलिस ने शुरू की जांच

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जिले के शाहगंज क्षेत्र में बारात के दौरान बदमाशों ने दूल्हे के पिता से चार लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP News: बारात में दूल्हे के पिता से चार लाख की लूट, पुलिस ने शुरू की जांच

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जब बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने दूल्हे के पिता से चार लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। यह घटना बुधवार रात को हुई जब दूल्हा अपनी बारात लेकर जा रहा था और उसके पिता एक पैसों से भरा बैग लेकर चल रहे थे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाजदाता के अनुसार, दूल्हे के पिता अपने बेटे के लिए जरूरी सामान खरीदने के लिए बाजार जा रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि पीछे से दो नकाबपोश बदमाश उनकी बाइक की ओर तेजी से बढ़े। बदमाशों ने पहले तो दूल्हे के पिता को रोकने की कोशिश की और फिर झपट्टा मारकर उनके हाथ से नोटों से भरा बैग छीन लिया। बैग में लगभग चार लाख रुपये की बड़ी रकम थी, जो विवाह की दौरान के खर्चों के लिए रखी गई थी। 

दूल्हे के पिता ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है। पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द लुटेरों को पकड़ा जाएगा। 

स्थानीय निवासियों ने इस घटना के प्रति गहरी चिंता व्यक्त की है और कहा है कि ऐसे बदमाशों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

वहीं, स्थानीय जनता ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है और प्रशासन से अपील की है कि वे इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ठोस कदम उठाएं।

 

Exit mobile version