Site icon Hindi Dynamite News

UP News: बलरामपुर के सिरसिया में लगी भीषण आग, छह घर जलकर खाक

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अज्ञात कारणों से लगी आग ने छह घरों को पूरी तरह से जलाकर खाक कर दिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP News: बलरामपुर के सिरसिया में लगी भीषण आग, छह घर जलकर खाक

बलरामपुर: ग्राम पंचायत सिरसिया में अज्ञात कारणों से लगी आग ने छह घरों को पूरी तरह से जलाकर खाक कर दिया। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते ग्रामीणों के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में घरों का सामान, जेवरात, कपड़े और अनाज भी जलकर राख हो गए, सौभाग्यवस किसी भी व्यक्ति के मौत की खबर नहीं है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शनिवार की देर शाम सिरसिया गांव में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की लेकिन आग की प्रबलता के आगे उनके प्रयास विफल रहे। आग ने एक के बाद एक छह घरों को जलाकर राख कर दिया।

आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आए एक घर के मालिक ने बताया कि रामजागे का करीब 80 हजार रुपये के साथ-साथ जेवरात, कपड़े और अनाज भी आग में जलकर राख हो गए हैं।

हल्का लेखपाल पंकज कुमार यादव ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन किया और रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी। वहीं, प्रधान प्रतिनिधि व्यास मिश्र ने बताया कि पीड़ितों को हर संभव मदद दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत पीड़ितों को भोजन, पानी और कपड़े की व्यवस्था की गई है।

 

Exit mobile version