UP News: साली से प्यार..पत्नी से छुटकारा..पति ने रची ऐसी खौफनाक साजिश, मामला जान पकड़ लेंगे माथा

बिजनौर से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां अपने ही पत्नी के लिए रची खौफनाक साजिश पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 March 2025, 12:17 PM IST

बिजनौर:  उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या के लिए सड़क हादसे का नाटक किया। बिजनौर पुलिस ने इस साजिश का पर्दाफाश कर आरोपी पति और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, यह घटना 8 मार्च 2025 की है, जब नगीना थाना क्षेत्र के रहने वाले अंकित कुमार अपनी पत्नी किरण को उसकी ससुराल से अपने घर ले जा रहे थे। रास्ते में वह बाइक में पेट्रोल भराने के लिए रजपुरा पेट्रोल पंप पर रुके और पत्नी को सड़क किनारे चलने को कहा। तभी तेज रफ्तार इको कार ने किरण को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अंकित ने इसे हादसा बताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। 

 शादी को पांच साल

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो अंकित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि शादी को पांच साल हो चुके थे, लेकिन उसकी पत्नी से उसे बच्चे नहीं हो रहे थे। वह अपनी साली को पसंद करने लगा था और उससे शादी करना चाहता था, लेकिन उसने मना कर दिया था। इसलिए उसने अपनी पत्नी की हत्या की योजना बनाई और इस साजिश में अपने दोस्त सचिन कुमार को भी शामिल कर लिया।

आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी

बिजनौर पुलिस ने अंकित और उसके दोस्त सचिन को घटना में इस्तेमाल की गई ईको कार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Published : 
  • 25 March 2025, 12:17 PM IST