Site icon Hindi Dynamite News

UP Lok Sabha Phase 2 Election: यूपी के अमरोहा सहित इन गांव के लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार, जानिए पूरा मामला

लोकसभा चुनाव के लेकर मतदाता वोट डाल रहे हैं, उत्तर प्रदेश के कुछ गांव में लोग चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Lok Sabha Phase 2 Election: यूपी के अमरोहा सहित इन गांव के लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार, जानिए पूरा मामला

यूपी लोकसभा चुनाव:  उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां देश के सभी मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है, परंतु कुछ गांव एसे भी हैं जहां लोग चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बागपत में छपरौली विधानसभा के इब्राहिमपुर गांवड़ी गांव के मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार किया। करीब 775 मतदाताओं के गांव में विकास कार्यों की अनदेखी चुनाव बहिष्कार की वजह बनी। 

बागपत में चुनाव का बहिष्कार किया

इसके अलावा राया क्षेत्र के नगला चिकन गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर की समस्या लोगों को निदान ना निलने के कारण ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। गांव में सुबह से अभी तक केवल दो वोट पड़े हैं।  

मुखराई गांव में मतदान का बहिष्कार

मुखराई गांव में मतदान का बहिष्कार

राधारानी की ननिहाल मुखराई गांव के मतदाताओं मतदान का बहिष्कार कर दिया है। सुबह 8 बजे तक एक भी वोट नहीं डाले गए। 18 अप्रैल को बैठक के बाद मतदान न करने का निर्णय लिया था। 

अमरोहा में चुनाव का बहिष्कार

अमरोहा लोकसभा की हसनपुर विधानसभा के झुंडी माफी गांव में सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीण मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए जाने से साफ इनकार कर दिया। 

अमरोहा में ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार 

इसकी सूचना मिलने पर एसडीएम भगत सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर शांत किया। करीब एक घंटे तक यहां मतदान प्रभावित रहा। इसके अलावा नौहझील क्षेत्र के बसाऊ गांव में खराब सड़क को अभी तक प्रशासन द्वारा ठीक नहीं कराया गया है।

इससे शहर गांव की दूरी काफी बढ़ गई है। इसकी वजह से ग्रामीणों ने मतदान से ना करने का फैसला ले लिया है। अभी तक यहां कुल 287 मतदाता हैं। सुबह से अब तक एक भी वोट नहीं डाला गया है।

Exit mobile version