Site icon Hindi Dynamite News

फर्रुखाबाद में भी ऑक्सीजन के अभाव में 49 मासूमों की मौत

डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल में भी गोरखपुर जैसी त्रासदी सामने आयी है। ऑक्सीजन के अभाव और उपचार में लापरवाही के कारण इस अस्पताल में 49 नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत हो गयी है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फर्रुखाबाद में भी ऑक्सीजन के अभाव में 49 मासूमों की मौत

फर्रुखाबाद: यहां के डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल में भी गोरखपुर जैसी त्रासदी सामने आयी है। एक माह के अंदर इस अस्पताल में ऑक्सीजन के अभाव और उपचार में लापरवाही के कारण 49 नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत हो गयी। बच्चों की मौत के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें: योगी के शहर के मेडिकल कालेज में 30 मरीजों की सनसनीखेज मौत, खबर सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज़ पर

बच्चे को खुद आक्सीजन देती महिला

यह भी पढ़ें: विपक्ष ने बनाया डाइनामाइट न्यूज़ की खबर को मुद्दा, अखिलेश यादव ने खबर की रिट्टीट

सीएमओ और सीएमएस को पद से हटाया गया

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक बच्चों की मौत के मामले में नगर मजिस्ट्रेट ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराई है। एफआइआर के बाद सीएमओ और सीएमएस को पद से हटा दिया गया है। CMO पर FIR के बाद लोहिया अस्पताल के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर BRD मेडिकल कॉलेज में इस माह 290 बच्चों की मौत

 

 बच्चों के बारे में पूछताछ करते परिजन

यह भई पढ़ें: गोरखपुर: BRD अस्पताल में 48 घंटों में फिर 42 बच्चों की मौत

अधिकांश बच्चों की मौत आक्सीजन की कमी से

जानकारी के मुताबिक अस्पताल में 20 जुलाई से लेकर 21 अगस्त तक 49 बच्चों की मौत का आंकड़ा सामने आया, जिसमें से 19 बच्चों की मौत प्रसव के दौरान और 30 बच्चों की मौत न्यू बोर्न केयर यूनिट में इलाज के दौरान हुई। जांच में सामने आया कि अधिकांश बच्चों की मौत पेरीनेटल एस्फिक्सिया (आक्सीजन की कमी) से हुई है।

बच्चों की मौत से अस्पताल में अफरा-तफरी

गोरखपुर त्रासदी: पीड़ितों को पहली सांत्वना विपक्ष की ओर से, अखिलेश यादव ने दो-दो लाख देने का किया ऐलान

डीएम ने दिए एफआइआर के आदेश

पूछताछ में मृत शिशुओं के परिजनों ने अधिकारियों को बताया कि अस्पताल ने बच्चों को आक्सीजन नहीं लगाया और न ही समुचित इलाज किया। जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने एफआइआर के आदेश दिए, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर दी गयी।

अस्पताल में मुआयना करने पहुंची पुलिस

UP STF की गिरफ्त में आया गोरखपुर मेडिकल कांड का आरोपी डा. कफील खान

मृत बच्चों के परिजनों  ने सुनाई डाक्टरों की कहानी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सिटी मजिस्ट्रेट ने एफआईआर में यह भी कहा है कि जांच अधिकारी ने जब मृत बच्चों की मां व परिजनों से बात की तो इन लोगों ने बताया कि डाक्टर ने आक्सीजन की नली नहीं लगाई, कृतिम आक्सीजन नहीं दिया और कोई दवा नहीं दी। इससे स्पष्ट है कि अधिकतर शिशुओं की मृत्यु पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन न मिलने के कारण हुई।

Exit mobile version