मेरठः समाजवादी पार्टी और रालोद गठबंधन की पहली रैली आज दबथुवा में होने वाली है। रैली स्थल पर तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है। रैली स्थल पर दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद हैं। राजनीतिक नजरिए से ये रैली बेहद ही अहम मानी जा रही है।
दबथुवा के बुबुकपुर में मेरठ-करनाल हाईवे पर रैली के कारण जाम से निपटने के लिए पुलिस ने कंकरखेड़ा फ्लाईओवर से नानू पुल तक रूट डायवर्ट कर दिया है।
दबथुवा में रैली स्थल पर दो मंच बनाए गए हैं। एक मंच पर अखिलेश यादव और चौधरी जयंत सिंह होंगे। सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था के लिए दस डिप्टी एसपी, बीस इंस्पेक्टर और 20 सब इंस्पेक्टर सहित कांस्टेबल और पीएसी, तैनात रहेंगे। यातायात व्यवस्था बनाने के लिए 200 कार्यकर्ता तैनात रहेंगे।

