Site icon Hindi Dynamite News

UP Election Final Phase Voting: वोटिंग के बीच गाजीपुर में दो पार्टियों के समर्थकों में जमकर मारपीट, एक-दूसरे पर चलाए ईंट-पत्थर

उत्तर प्रदेश की चुनावी जंग का आज अंतिम चरण है। आज प्रदेश के 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान हो रहा है।वोटिंग के बीच गाजीपुर में सपा और भाजपा समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Election Final Phase Voting: वोटिंग के बीच गाजीपुर में दो पार्टियों के समर्थकों में जमकर मारपीट, एक-दूसरे पर चलाए ईंट-पत्थर

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश की चुनावी जंग का आज अपने अखिरी फेज में है। 7वें चरण में प्रदेश के 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान हो रहा है। वहीं गाजीपुर के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के नवली स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय पर सोमवार को वोटिंग के बीच सुबह करीब 8:30 बजे सपा और भाजपा समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई।

सपा और भाजपा समर्थकों के बीच ये लड़ाई वोटिंद के दौरान वोट डालने जा रहे लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर हुई है। पहले दोनों पार्टी के समर्थक सिर्फ बहस कर रहे थे, लेकिन फिर देखते ही देखते ये बहस मारपीट तक पहुंच गई। दोनों पक्षों की तरफ से खूब ईंट पत्थर चलाए गए। इसके बाद मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने दोनों पक्षों के लोगों को अलग-अलग किया। हालांकि वहां के थानाध्यक्ष पन्ने लाल ने कहना है कि ईंट पत्थर चलने का कोई मामला नहीं है। छानबीन शुरू कर कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि आज उत्तर प्रदेश चंदौली की चकिया विधानसभा, सोनभद्र की राबर्ट्सगंज और दुद्घी विधानसभा जो कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र है वहां पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक ही मतदान किया जाएंगा। वहीं बाकी के 51 सीटों पर शाम 6 बजे तक मतदान होगा। सुबह 9 बजे तक 54 सीटों पर कुल 8.58 फीसदी मतदान हुआ।

Exit mobile version