Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur Crime: गोरखपुर पुलिस का बड़ा कदम, हिस्ट्रीशीट खोलकर आरोपी मनीष पर कसा शिकंजा

गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र में अपराधी मनीष को पुलिस ने दुराचारी घोषित कर हिस्ट्रीशीट खोली। आरोपी पर हत्या के प्रयास सहित 7 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gorakhpur Crime: गोरखपुर पुलिस का बड़ा कदम, हिस्ट्रीशीट खोलकर आरोपी मनीष पर कसा शिकंजा

गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर गौरव ग्रोवर के निर्देशन में गोला थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति को दुराचारी घोषित किया गया है। गोरखपुर गोला थाना क्षेत्र बाढ़ा बुजुर्ग के निवासी आरोपी मनीष उर्फ देवव्रत सिंह के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

कई गंभीर अपराधों के हैं आरोप 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, आरोपी पर हत्या के प्रयास, जान से मारने की धमकी, दंगा, मारपीट, बलवा, जातिगत उकसावे आदि जैसे गंभीर अपराधों के आरोप हैं। उसके खिलाफ गोला थाने में कुल 7 मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने कार्रवाई की शुरू

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोलकर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह कदम क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है।

बता दें कि मनीष उर्फ देवव्रत सिंह का गोला क्षेत्र में दर्जनों आपराधिक इतिहास है, स्थानीय क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है ।

Exit mobile version