UP Bypoll: यूपी उपचुनाव में सपा ने गाजियाबाद और खैर सीट पर उतारे प्रत्याशी, देखिये सूची

सपा ने यूपी उपचुनाव के लिए दो और प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने गाजियाबाद से सिंह राज जाटव और अलीगढ़ की खैर सीट से डॉ चारू कैन को टिकट दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 October 2024, 4:28 PM IST
google-preferred

उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी ने यूपी में 9 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के लिये दो और सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। इन दो प्रत्याशियों के ऐलान के साथ ही साफ हो गया है कि यूपी उपचुनाव में सभी सीटें सपा के खाते चली गई है और कांग्रेस सभी सीटों पर सपा का समर्थन करेगी।

सपा ने जिन दो सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है, उनमें गाजियाबाद और खैर सीट है। सपा ने गाजियाबाद से सिंह राज जाटव और अलीगढ़ की खैर सीट से डॉ चारू कैन को टिकट दिया है। 

इससे पहले पार्टी ने 7 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की थी। ऐसे में 25 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तारीख से पहले सपा ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है।

 

बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुई थी चारू

खैर सीट से उम्मीदवार बनाई गई चारू कैन इसी महीने कांग्रेस में शामिल हुई थीं। हालांकि, सपा सिंबल पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के ऐलान के चलते वे इस चुनाव में सपा के सिंबल पर लड़ेंगी। इससे पहले चारू ने 2022 का विधानसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर लड़ा था। हालांकि, वे दूसरे स्थान पर रही थी। 

13 नवंबर को होगी वोटिंग

यूपी की जिन 9 सीटों पर उपचुनाव होने है इनमें कानपुर की सीसीमऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्‍या की मिल्‍कीपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीटें शामिल है। इन सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी। जबकि इसके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Published : 
  • 24 October 2024, 4:28 PM IST

Related News

No related posts found.