Site icon Hindi Dynamite News

UP Bypoll Results: यूपी उपचुनाव में स्कोर 7-2, जानिये 31 साल बाद कहां खिला कमल

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, खैर, कुंदरकी, फूलपुर, मीरापुर सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है। वहीं समाजवादी पार्टी ने करहल और सीसामऊ विधानसभा सीट पर जीत हासिल की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Bypoll Results: यूपी उपचुनाव में स्कोर 7-2, जानिये 31 साल बाद कहां खिला कमल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, खैर, कुंदरकी, फूलपुर, मीरापुर सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है। वहीं समाजवादी पार्टी ने करहल और सीसामऊ विधानसभा सीट पर जीत हासिल की है। बीजेपी अभी कटेहरी और मझवां सीट पर आगे चल रही है। करहल से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव और सीसामऊ से नसीम सोलंकी चुनाव जीत गई हैं। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में इन 9 में से 4 सीटों पर सपा को जीत मिली थी। 

वहीं, भाजपा तीन, रालोद एक और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, खैर, कुंदरकी, फूलपुर, मीरापुर सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है. वहीं समाजवादी पार्टी ने करहल और सीसामऊ विधानसभा सीट पर जीत हासिल की है. बीजेपी अभी कटेहरी और मझवां सीट पर आगे चल रही है. करहल से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव और सीसामऊ से नसीम सोलंकी चुनाव जीत गई हैं.निषाद पार्टी एक सीट पर जीती थी। सात सीटों पर आगे बढ़ते एनडीए उम्मीवारों ने भाजपा नेतृत्व को खुशी मनाने का मौका दे दिया है। विधानसभा सीटों पर विजयी बढ़त के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा संदेश दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यूपी चुनाव का रिजल्ट जारी होने के साथ ही सीएम योगी ने चुनावी मैदान में दिए गए नारे 'बंटेंगे तो कटेंगे' का जिक्र किया है। साथ ही, उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से दिए गए नारे 'एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे' का भी जिक्र किया है। इसको लेकर अब यूपी के राजनीति में हलचल बढ़ गई है।

करहल में जीत के बाद एमएलसी मुकुल यादव का बड़ा बयान डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत की और तेज प्रताप यादव की जीत कर लेकर कहा हम सभी समाजवादी लोग करहल विधानसभा की जनता को धन्यवाद देते हैं और सभी का आभार प्रकट करते हैं लेकिन जो प्रशासन ने जिस तरीके से चुनाव में तांडव किया है वह अशोभनीय है।

दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के बाद भारतीय जनता पार्टी लगातार सवालों के घेरे में थी। भाजपा गठबंधन महज 36 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई थी। वहीं, समाजवादी पार्टी ने 37 और कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत की थी। इस प्रकार इंडिया गठबंधन को 43 सीटों पर जीत मिली थी।

Exit mobile version