UP Board Topper: यूपी बोर्ड के टॉप टेन टॉपर्स लिस्ट में मऊ के तीन छात्र शामिल, जानिये सबकी कहानी

यूपी बोर्ड की इण्टरमीडिएट परीक्षा में मऊ के तीन होनहार छात्रों का नाम भी टॉप टेन में शामिल है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 April 2024, 4:01 PM IST

मऊ: यूपी बोर्ड की इण्टरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित हो गए। मऊ जनपद के तीन छात्र यूपी बोर्ड के टॉप टेन टॉपर्स की फेहरिश्त में शामिल हैं। इस खबर से पूरे इलाके में खुशी की लहर छा गई है।

यह भी पढ़ें: प्राची निगम और शुभम वर्मा बने यूपी बोर्ड के टॉपर

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार हर्षिता शर्मा का नाम 7th रैंक पर है, जो S. DEVI इंटर कालेज मधुबन मऊ की छात्रा हैं।

दूसरा छात्र अभिषेक प्रजापति है। जो 7th रैंक पर हैं। जो दीप निकेतन SSIC कमालुद्दीनपुर चिरैयाकोट मऊ के छात्र हैं।

यह भी पढ़ें: 10वीं बोर्ड परीक्षा की दूसरी टॉपर फतेहपुर की दीपिका सोनकर डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE 

तीसरी छात्रा तनुष्का यादव हैं। जो 9th रैंक पर हैं। जो बापू इंटर कालेज कोपागंज, मऊ की छात्रा हैं।

Published : 
  • 20 April 2024, 4:01 PM IST

No related posts found.