Site icon Hindi Dynamite News

UP Board Exam: महोबा में परीक्षा में शामिल होने गए छात्र संग दर्दनाक हादसा

यूपी के महोबा जिले में हाई स्कूल की परीक्षा देने गए एक छात्र की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Board Exam: महोबा में परीक्षा में शामिल होने गए छात्र संग दर्दनाक हादसा

महोबा: यूपी के महोबा जिले में हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा (High School Exam) देने आए छात्र की ट्रक से कुचल कर दर्दनाक मौत हो गई। बेलगाम ट्रक ने कॉलेज के सामने ही छात्र को रौंद दिया।

यह भी पढ़ें: नागौर में शोभा यात्रा में दर्दनाक हादसा. ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, बोलेरे ने 8 लोगों को कुचला 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार छात्र की मौत से अक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया। मृतक के परिजनों ने छात्र की मौत में हुई लापरवाही की जांच और कार्यवाही की मांग की है। 

बता दें कि आज हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा का पहला दिन है। लेकिन इसी बीच महोबा में अव्यवस्थाओं के चलते एक छात्र की जान चली गई। दरअसल, खन्ना थाना क्षेत्र के कुलकुवां गांव निवासी नरेश तिवारी का बेटा 18 वर्षीय हिमांशु परीक्षा देने के लिए कबरई थाना क्षेत्र में पड़ने वाले मानव कल्याण सेवा समिति इंटर कॉलेज नहदौर आया था।

यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में बाइक सवार छात्र की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम 

कॉलेज के गेट में प्रवेश से पहले उसके हाथ में घड़ी देख ड्यूटी में तैनात कर्मियों ने उसे घड़ी उतार कर आने के लिए कह दिया। जिस पर छात्र सड़क पार कर घड़ी रखने जाने लगा। तभी तेज रफ्तार ट्रक छात्र को रौंदता हुआ आगे निकल गया। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता छात्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 

छात्र हिमांशु की दर्दनाक मौत से वहां मौजूद अन्य परीक्षार्थियों में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। उधर, छात्र की मौत की खबर मिलते ही परिजन कॉलेज के बाहर पहुंच गए। उन्होंने छात्र की मौत का जिम्मेदार कॉलेज और ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की लापरवाही को बताया। आक्रोशित परिजनों ने सड़क को जाम कर जमकर हंगामा किया।

मृतक छात्र के चाचा मनोज ने बताया कि उसका भतीजा पेपर देने आया था, मगर स्कूल की लापवाही के कारण उसकी सड़क हादसे में जान चली गई। मनोज ने कहा कि यदि परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले अन्य सामान रखने की व्यवस्था विद्यालय ने की होती तो शायद यह घटना घटित नहीं होती। क्योंकि कॉलेज हाइवे पर बना हुआ है । ऐसे लापरवाही के चलते ही छात्र की सड़क हादसे में जान गई।

वहीं, सड़क हादसे में छात्र की मौत की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार सहित थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों को समझा कर जाम को खुलवा और छात्र की मौत मामले में जांच का आश्वासन दिया। 

एसडीएम सदर ने कहा कि आरोपी चालक को ट्रक सहित हिरासत में लिया गया है। जबकि, छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version