Site icon Hindi Dynamite News

सिसवा में अनोखा वार्ड, वर्षों से नागरिक झेल रहे बड़ी परेशानियां, अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी नहीं कर रहे कोई सुनवाई

महराजगंज जनपद के सिसवा बाजार में नगर पंचायत के शास्त्री नगर वार्ड के निवासी वर्षों से जलनिकासी की समस्या से दो चार हो रहे हैं। जनप्रतिनिधि व अधिकारियों से शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सिसवा में अनोखा वार्ड, वर्षों से नागरिक झेल रहे बड़ी परेशानियां, अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी नहीं कर रहे कोई सुनवाई

सिसवा बाजार (महराजगंज): केंद्र व राज्‍य सरकार लगातार स्वच्छता अभियान को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के अभियान चला रही है। लेकिन इसका असर कुछ जगहों पर खोखला साबित दिखाई दे रहा है।

ऐसा ही एक मामला सिसवा के एक वार्ड में देखने को मिला। यहां गंदे पानी का निकासी न होने से पानी सड़क पर बह रहा है। लेकिन इसकी कोई सुधि लेने वाला कोई नहीं है। 

यह है समस्या 
बता दें कि नगरपालिका सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर 23 शास्त्री नगर के कोयरी टोला में नाली का पानी का जलनिकासी की समुचित सुविधा नहीं होने से नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। जिससे आने जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वार्ड के निवासी सरल, अनिल, सत्यम, विश्वजीत पाण्डेय, आंनद, प्रकाश ने बाताया की वार्ड में जल निकासी की समस्या को लेकर बहुत बार इसकी शिकायत वार्ड सभासद व उच्च अधिकारियों से की लेकिन इसका कोई संज्ञान नही लिया। 

दो वर्ष पहले बनी थी नाली
वार्ड के शास्त्री नगर के कोयरी टोला में जलनिकासी के लिए नाली का निर्माण दो वर्ष पहले किया गया था। लेकिन दो वर्ष बीतने के बाद भी नाली का पानी निकासी का प्रबंध नहीं हो पाया। जिससे राहगीरों को आने जाने में दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है।  

संक्रामक बीमारियों का भय
वार्ड में मुख्य सड़क पर गंदा पानी बहने से संक्रामक रोगों के बढ़ने की आशंका भी बनी रहती है। वहीं बरसात के दिनों में गन्‍दा पानी बरसात के पानी के साथ सड़क पर इधर उधर फैल जाता है। इन समस्‍याओं पर स्‍थानीय जिम्‍मेदार लोग कोई ध्‍यान नहीं दे रहे हैं।
बोले सभासद प्रतिनिधि
सिसवा कस्बे के वार्ड 23 शास्त्री नगर के सभासद प्रतिनिधि सूरज पाण्डेय ने कहा कि दो वर्ष पूर्व वार्ड में जलनिकासी की समस्या को लेकर नाली का निर्माण कराया गया था।

जलनिकासी की वैकल्पिक व्यवस्था न होने से दो माह से वार्ड में पानी बह रहा है। जिसको लेकर अधिशासी अधिकारी से मौखिक व लिखित शिकायत की है।

Exit mobile version