UP: नोएडा में पैदल जा रहे दो लोगों की गोली मारकर हत्या.. आरोपी फरार

नोएडा में मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने पैदल जा रहे दो लोगों की गोली मारकरप हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 December 2018, 12:02 PM IST

नोएडा: उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर के नोएडा सेक्टर-39 क्षेत्र में बदमाशों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गये। हत्या के कारण का पता नहीं चल सका। पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है। 

यह भी पढ़ें: यूपी में नही थम रहीं हैं बुजुर्गों की हत्या की वारदातें 

 

यह भी पढ़ें: नोएडा: शादी के लिए दवाब बनाने पर युवक ने की प्रेमिका की हत्या

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि गुरुवार शाम सेक्टर-39 क्षेत्र में फिरोजाबाद के शिकोहाबाद इलाके के उरावर निवासी 40 वर्षीय अनिल कुमार और 35 वर्षीय हरिनाथ पैदल जा रहे थे। एचडीएफसी बैंक के सामने मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उनके सिर में गोली मार दी। इस घटना में अनिल कुमार की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि हरिनाथ ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
 

Published : 
  • 7 December 2018, 12:02 PM IST