Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: शादी समारोह में भिड़े किन्नरों के दो गुट, जानिए क्या था मामला

फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में किन्नरों के दो गुटों में जमकर मारपीट की वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: शादी समारोह में भिड़े किन्नरों के दो गुट, जानिए क्या था मामला

फतेहपुर: जनपद के थरियांव थाना क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह के दौरान किन्नरों के दो गुटों में बख्शीश को लेकर कहासुनी हो गई, कहासुनी इतनी बढ़ गयी कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। बारातियों से इनाम लेने आए किन्नरों के एक गुट ने दूसरे गुट को पैसा देने से मना कर दिया, जिसके बाद दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों गुटों के किन्नरों ने बाल पकड़कर और घूंसों से एक-दूसरे की जमकर पिटाई की। इस मारपीट में एक किन्नर पूनम घायल हो गई, उसकी नाक और शरीर पर गंभीर चोटें आईं।  

यह घटना गुरुवार की बताई जा रही है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में किन्नरों को आपस में मारपीट करते हुए देखा जा सकता है, जिससे शादी समारोह में अफरातफरी मच गई।  

पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गुटों के किन्नरों को समझा-बुझाकर थाने ले आई।

थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि पीड़ित किन्नर पूनम ने तहरीर दी है, और मामले की जांच की जा रही है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Exit mobile version