Site icon Hindi Dynamite News

Barabanki News: साथ रहने वाले दो दोस्त एक साथ समाये मौत के मुंह में

बाराबंकी जनपद में वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे दो दोस्तों की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Barabanki News: साथ रहने वाले दो दोस्त एक साथ समाये मौत के मुंह में

बाराबंकी: जनपद के रामनगर थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल के बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराने से उसमें सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने सोमवार को बताया कि रविवार रात सिहाली गांव में आयोजित एक विवाह समारोह से लौट रहे कुंदन (24) और कलीराम (23) की मोटरसाइकिल रास्ते में रामनगर थाना क्षेत्र के रानी बाजार और त्रिलोकपुर के बीच टांडा रावत गांव के पास स्थित मोड़ पर अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है।

उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह वहां से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पारिवारिक सूत्रो के अनुसार दोनों मृतक आपस गहरे दोस्त थे। दोनों ही अक्सर साथ में विवाह और अन्य जगहों पर साथ मे ही जाया करते थे। सिहाली जाने के लिए कई दिनों से दोनो मे प्लानिंग चल रही थी। रात में ज़ब इनकी बाइक पेड़ से टकराई तो वहां पर कोई मौजूद नही था और रातभर तड़पने के बाद दोनो ने अंत मे दम तोड़ दिया।

अगर किसी को जानकारी हो जाती तो हो सकता था कि दोनों जान बच जाती लेकिन काल के क्रूर हाथों को शायद यह मंजूर नही था।

Exit mobile version