Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident: गढ़वाल जिले में भयावाह सड़क हादसा, खाई में गिरी बारातियों से भरी बस, 32 की मौत, कई लोग घायल

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में बारातियों से भरी बस के गहरी खाई में गिरने से अभी तक पच्चीस लोगों की मौत हो चुकी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Road Accident: गढ़वाल जिले में भयावाह सड़क हादसा, खाई में गिरी बारातियों से भरी बस, 32 की मौत, कई लोग घायल

पौड़ी गढ़वाल/देहरादून: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में मंगलवार देर शाम बारातियों से भरी बस के गहरी खाई में गिरने से अभी तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है।

राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और पुलिस के जवानों एवं ग्रामीणों द्वारा रात भर किए राहत अभियान में 21 बारातियों को घायल अवस्था में निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्रों में ले जाया चुका है।

राहत कार्य अभी भी जारी है। राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने बुधवार सुबह यूनीवार्ता को बताया कि हादसे में पच्चीस लोगों की मौत हो चुकी है। बस में करीब 45 से 50 लोग सवार थे।

यह भी पढ़ें: कुल्‍लू घूमने गये पर्यटकों की गाड़ी खाई में समाई, यूपी के छात्रों समेत 7 लोगों की मौत, 10 घायल

उल्लेखनीय है कि हरिद्वार के थाना श्यामपुर क्षेत्र के ग्राम लालढांग में स्थित शिव मंदिर के निकट रहने वाले संदीप पुत्र स्व़ नंदराम की बारात मंगलवार दोपहर एक बजे पौड़ी जिले के कांडा गांव के लिए घर से रवाना हुई थी।

यह भी पढ़ें: पुंछ में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सवारियों से भरी बस, 10 लोगों की मौत व 27 घायल

बाराती एक बस में सवार थे, जबकि दूल्हा संदीप कार से गया था। बारातियों की बस पौड़ी के बीरोंखाल सिमड़ी बैंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गईथी।दुर्घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताया है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड में बस के घाटी में गिरने पर कई लोगों के हताहत होने की दुर्घटना से दुखी हूं। इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।(वार्ता)

Exit mobile version