Site icon Hindi Dynamite News

Deoria News: यमराज बनकर आए ट्रक ने मजदूर को रौंदा, दर्दनाक मौत

यूपी के देवरिया में बेलगाम वाहनों के चलते पैदल चलना जान के लिए खतरा बन गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Deoria News: यमराज बनकर आए ट्रक ने मजदूर को रौंदा, दर्दनाक मौत

देवरिया: जनपद के बरहज थाना क्षेत्र के करूअना चौराहे पर रविवार शाम पैदल जा रहे एक मजदूर को बेलगाम ट्रक ने रौंद दिया जिससे घटनास्थल पर ही मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना की सूचना पर परिजनों में मातम छा गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान बरहज थाना क्षेत्र के गंगा करमटार गांव निवासी दीनबन्धु (46) पुत्र राम किशोर प्रसाद के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार मृतक दीनबन्धु मजदूरी कर पैदल ही घर जा रहे थे। करूअना चौराहा के पास एक बेलगाम ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है।

Exit mobile version