Triple Murder: घरेलू विवाद में तील लोगों की हत्या, गुस्साये शख्स ने पत्नी, साले और साली की गोली मारकर हत्या की

घरेलू विवाद के कारण एकव्यक्ति ने रविवार को अपनी पत्नी, साले और साली की गोली मारकर कथित रूप से हत्या कर दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर:

Updated : 21 August 2023, 5:27 PM IST
google-preferred

मुरैना: घरेलू विवाद के कारण एकव्यक्ति ने रविवार को अपनी पत्नी, साले और साली की गोली मारकर कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक (एसपी) शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना रविवार सुबह बागचीनी गांव में एक बस स्टॉप पर हुई। उन्होंने बताया कि आरोपी त्रिलोक परमार ने अपनी पत्नी राखी, उसके भाई युवराज और बहन जूली की देशी कट्टे से गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के वक्त तीनों भाई-बहन बस स्टॉप पर बस इंतजार कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि भिंड जिले के अटेर की रहने वाली राखी ने करीब एक साल पहले आरोपी से शादी की थी, लेकिन उनका वैवाहिक जीवन सुखद नहीं था।

अधिकारी ने बताया कि युवराज और जूली, त्रिलोक की मां से घरेलू विवाद के बारे में बात करने के लिए गांव गए थे जहां उनकी तीखी बहस हुई।

उन्होंने कहा कि त्रिलोक की मां ने अपने बेटे को फोन किया और बहू तथा उसके भाई-बहन के साथ हुए विवाद के बारे में बताया जिससे नाराज होकर आरोपी ने यह कदम उठाया।

अधिकारी ने बताया कि घटना में राखी और युवराज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जूली की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपी गोलीबारी के बाद फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Published : 
  • 21 August 2023, 5:27 PM IST