Site icon Hindi Dynamite News

समान नागरिक संहिता के विरोध में आदिवासी संगठनों ने प्रदर्शन जारी

आदिवासी समन्वय समिति के बैनर तले करीब एक दर्जन आदिवासी संगठनों ने प्रस्तावित समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के विरोध में शनिवार को यहां भाजपा मुख्यालय के पास प्रदर्शन किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
समान नागरिक संहिता के विरोध में आदिवासी संगठनों ने प्रदर्शन जारी

रांची: आदिवासी समन्वय समिति के बैनर तले करीब एक दर्जन आदिवासी संगठनों ने प्रस्तावित समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के विरोध में शनिवार को यहां भाजपा मुख्यालय के पास प्रदर्शन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आदिवासी संगठनों के सदस्य राज्य भाजपा मुख्यालय की ओर मार्च करने से पहले रांची के हरमू मैदान में एकत्र हुए।

मार्च के दौरान उन्होंने ‘‘आदिवासियों का शोषण बंद करो’’ जैसे नारे लगाए।

हालांकि, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने भाजपा मुख्यालय से पहले ही रोक दिया, जहां उन्होंने लगभग एक घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया।

आदिवासी जन परिषद के अध्यक्ष प्रेम साही मुंडा ने कहा, ‘‘सरकार यूसीसी का प्रस्ताव कर रही है, जो आदिवासियों के अस्तित्व के लिए खतरा है। यूसीसी भारतीय संविधान द्वारा हमें दिए गए आदिवासी परंपरागत कानूनों और अधिकारों को कमजोर कर देगी।’’

Exit mobile version