Site icon Hindi Dynamite News

UP में भीषण हादसा! ट्रेलर और बस की भिड़त, कई यात्री घायल

महराजगंज में ट्रेलर और बस की जोरदार टक्कर हो गयी है। जिसमें कई लोग घायल हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP में भीषण हादसा! ट्रेलर और बस की भिड़त, कई यात्री घायल

महराजगंज: पनियरा थाना क्षेत्र के बभनौली पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। जिसमें एक अनियंत्रित ट्रेलर और यात्रियों से भरी बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यात्रियों से भरी बस लुधियाना पंजाब से महराजगंज जिले के सिसवा बाजार बस स्टाप जा रही थी। जिसमें कुशीनगर और महराजगंज जिले के यात्री इस प्राइवेट बस में बैठे थे। 

वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त

जानकारी के मुताबिक, जैसे ही बस पनियरा थाना क्षेत्र के बभनौली पेट्रोल पंप के पास पहुंची, सामने से तेज रफ्तार में आ रही बालू लदी ट्रेलर अनियंत्रित होकर बस से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल

हादसे में बस में बैठे कई यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं, जबकि ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस को सूचना दी और घायलों को पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पनियरा पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि दुर्घटना किसकी लापरवाही से हुई।

Exit mobile version