Site icon Hindi Dynamite News

सावधान! ऐसे भी मौत हो सकती है, जानिये क्या हुआ रायबरेली में

रायबरेली जनपद के ऊंचाहार कस्बे के अंदर एक दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सावधान! ऐसे भी मौत हो सकती है, जानिये क्या हुआ रायबरेली में

रायबरेली: ऊंचाहार कस्बे के अंदर एक दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक अपने ट्रैक्टर की मरम्मत का काम रहा था। उसका ट्रैक्टर स्टार्ट नहीं हो रहा था। इसको वह बार-बार चेक कर रहा था। मरम्मत कार्य के दौरान अचानक ट्रैक्टर स्टार्ट हो गया और आगे बढ़ने लगा जिसके नीचे दबकर उस युवक की मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना ऊंचाहार क्षेत्र के बरगदही गांव के निवासी अजय कुमार बुधवार को अपने ट्रैक्टर की मरम्मत कर रहे थे। मरम्मत के दौरान अचानक ट्रैक्टर स्टार्ट हो गया। अजय ने ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया लेकिन वह ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। ट्रैक्टर का पहिया उनके ऊपर चढ़ गया। इसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल अजय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां बुधवार की रात उनकी मौत हो गई।

गांव के प्रधान धनराज यादव ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version