आगर आप सर्दियों में घूमने का मन बना रहे हैं तो यह जगह आपके लिए बेहद खास है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें कौन सी है वो फेवरेट जगह।
शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी के नाम से प्रसिद्ध शिमला सैलानियों का स्वर्ग माना जाता है। हिमालय की गोद में बसा ये टूरिस्ट स्पॉट सर्दियों में बेहद खूबसूरत नज़र आता है। आप यहां पर फिशिंग, स्कीइंग, ट्रेकिंग और अन्य एडवेंचरस स्पोर्ट्स का मजा ले सकते हैं। यहां की खूबसूरती लोगों को हमेशा अपनी तरफ आकर्षित करती रही है।
कुल्लू मनाली
कुल्लू मनाली देश व विदेश के सैलानियों के लिए आकर्षण का केन्द्र है। कुल्लू-मनाली सर्दी पसंद करने वालों के लिए बेहद खूबसूरत जगह है।
कश्मीर
धरती पर अगर जन्नत का नजारा देखना हो तो कश्मीर से सुन्दर और कुछ भी नहीं। धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर विंटर हॉलिडे डेस्टिनेशन की लिस्ट में भी सबसे ऊपर है। यहां बर्फ से ढकी वादियां पर्यटकों का मन मोह लेती है। श्रीनगर की जगह बेहद ही खूबसूरत होने के साथ-साथ यहां पर ऐतिहासिक इमारतें, धार्मिक स्थल व झीलों के होने से यह पर्यटन स्थल बहुत ही फेमस है।
ऑली
उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में स्थित ऑली अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यदि आप स्कीइंग का मजा लेना चाहते हैं यहां जरूर जाये। यह जगह पर्यटकों को बहुत पसंद आता है।
नैनीताल
नैनीझील के नाम से मशहूर उत्तराखंड का नैनीताल बहुत ही फेमस टूरिस्ट प्लेस है। अगर आप सर्दियों में यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह बहुत अच्छी जगह है।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें