महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए मातृत्व सेवा सम्मान का आयोजन

कानपुर में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए मातृत्व सेवा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्वतंत्र प्रभार कृषि निर्यात राज्य मंत्री स्वाति सिंह ने भी शिरकत की।

Updated : 7 September 2017, 10:19 AM IST
google-preferred

कानपुर: महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिये यहां मातृत्व सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में स्वाति सिंह, कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने शिरकत कर कई महिलाओं को सम्मानित किया और सबसे सरकार के कार्यों को घर-घर तक पहुंचाने का अपील की। 

पीएम मोदी और सीएम योगी  ने हमे एक पहचान दिलाई
बीएनएसडी कालेज के सभागार में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्वाति सिंह ने कहा कि आज पीएम मोदी और सीएम योगी ने महिलाओं को एक नई पहचान दिलवाई है। आज कोई भी महिला मजबूर हो, कोई परेशान कर रहा हो, तो आप लोग 181 हेल्पलाइन पर फ़ोन कर सकते हैं। जीपीएस के ज़रिए तुरन्त गाड़ी पहुंचेगी और समस्या का निदान करेगी।  उन्होंने कहा कि जब हम सशक्त होंगे तभी हमारी बेटियां सशक्त होंगी। केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार लगातार योजनाएं ला रही हैं, हमें पूरा भरोसा है कि सभी माता, बहने मोदी जी के सपने को पूरा करेंगी। 

महिला सशक्तिकरण से हमें मजबूती लानी है
उन्होंने कहा कि महिला होने का एक फायदा है कि पुरुष तो हर घर में जा नहीं सकते, लेकिन महिला हर घर मे वोट के लिए जा सकती है। स्वाति सिंह ने कहा कि मैने चुनाव के दौरान बहुत सारे वोट तोड़े। जिस वक्त चुनाव लड़ रही थी, वहां से दो लोग और खड़े हुए थे। मेरे ही वर्ग के लोगों ने साफ मना कर दिया कि हम आपको तो वोट नही देंगे। जिसके बाद मैने सोचा कि क्यों न इनके घर की महिलाओं को तोड़ा जाए, क्योंकि एक महिला बेटी और मां के लिए जो अपशब्द बोले गए थे, वह कहीं से उचित नही था। मुझे ये कतई मंजूर नही था कि एक मां और एक बेटी पर कोई उंगली उठाये। उन्होंने सभी महिलाओं से भी आग्रह किया कि कोई भी महिला गलत बात को बर्दाश्त न करे, उसका विरोध करे। महिला सशक्तिकरण से हमें एक मजबूती लानी है जिसके लिए मोदी जी और योगी जी लगातार महिलाओं के विकास के लिए काम कर रहे हैं।

Published : 
  • 7 September 2017, 10:19 AM IST

Related News

No related posts found.