Site icon Hindi Dynamite News

छात्र की अपहरण के बाद हत्या में तीन को उम्रकैद

उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले की डकैती कोर्ट ने राठ कस्बे में करीब दस साल पहले अपहरण के बाद छात्र की हत्या के मामले में तीन अभियुक्तों को आजीवन कारावास के साथ ही 21-21 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
छात्र की अपहरण के बाद हत्या में तीन को उम्रकैद

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले की डकैती कोर्ट ने राठ कस्बे में करीब दस साल पहले अपहरण के बाद छात्र की हत्या के मामले में तीन अभियुक्तों को आजीवन कारावास के साथ ही 21-21 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। अभियोजन पक्ष के अनुसार राठ कस्बे के पठानपुरा मोहल्ला निवासी जगन्नाथ की बेटी राजबाला का बेटा सुभाष उर्फ अंकुर अपने नाना के यहां रहता था।

यह भी पढे़ं: तेलंगाना दुष्कर्म मामला: चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया

कस्बे के सरस्वती बाल मंदिर में कक्षा सात में पढ़ता था जबकि उसकी मां मध्य प्रदेश के पन्ना में रहती थी। दो मई 2009 को सुभाष स्कूल गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। जिस पर उसके नाना जगन्नाथ की तहरीर पर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई गइ्र थी। तीन दिन बाद पांच मई को उसने महेंद्र, अनवर व छोटेलाला निवासी पन्ना मध्यप्रदेश के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। नौ मई छात्र का शव सुंदर बड़ा पुल नाला के पास देवनगर पन्ना मध्य प्रदेश में बरामद किया गया था। (वार्ता)
 

Exit mobile version