कचरे के ढेर में विस्फोट, तीन बच्चे घायल

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के पुरबल्यान गांव में कचरे के ढेर में हुए विस्फोट की चपेट में आकर तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

Updated : 19 June 2019, 11:12 AM IST
google-preferred

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के पुरबल्यान गांव में कचरे के ढेर में हुए विस्फोट की चपेट में आकर तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की शाम तीनों बच्चे कचरे के ढेर के पास खेल रहे थे, उसी वक्त विस्फोट हुआ।

मंसूर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच से लगता है कि कचरे की ढेर में पटाखे बनाने वाला बारुद पड़ा था। उसी में विस्फोट हुआ है। उन्होंने कहा कि घायल बच्चों को अस्पताल ले जाया गया है। (भाषा)

Published : 
  • 19 June 2019, 11:12 AM IST

Related News

No related posts found.