लखनऊ: राजधानी लखनऊ में चोरों का आतंक कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ताजा मामला सामने आया है थाना सरोजनी के गौरी बाजार का। जहां बेखौफ चोरों ने गणेश ज्वेलर्स के बाहर खड़ी हुई बाइक को चोरी कर लिया है। ये सारी घटना सीसीटी कैमरे में कैद हो गई।
यह भी पढ़ें: आस्था या अंधविश्वास: नंदी के दूध पीने की खबर से मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कितनी आराम से चोर ने बाइक चोरी कर घटना को अंजाम दिया। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन चोरों में अब पुलिस का कोई भी डर और खौफ नहीं रहा है।
इन चोरों के हौसले और भी बुलंद इसलिए है कि सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीरें कैद होने के बावजूद भी पुलिस इन चोरों तक पहुंचने में अक्सर नाकामयाब साबित होती है।
जिसकी वजह से इन चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। वहीं इस सारी घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है अब देखने वाली बात यह होगी कि चोर का चेहरा साफ होने के बाद भी पुलिस चोर को पकड़ पाती है या हर बार की तरह पुलिस के हाथ खाली रहेंगे।