Makar Sankranti: इस बार चौक का खिचड़ी मेला बना यादगार, देखिये ये खास वीडियो

मकर संक्रांति पर चौक बाजार के गुरु गोरक्षनाथ मंदिर का खिचड़ी मेला इस वर्ष अनोखा रहा। इसे ऐतिहासिक बनाने में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने काफी मेहनत की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 January 2025, 3:10 PM IST

महराजगंज: जनपद में पहली बार चौक बाजार में खिचड़ी मेले को इतनी भव्य तरीके से दिव्य और खास बनाया गया है।

इसमें जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने काफी मेहनत की है।

जनपद मुख्यालय से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चौक बाजार के गुरु गोरक्षनाथ मंदिर परिषर में लगा खिचड़ी का मेला इस वर्ष बेहद अनोखा रहा। मेले की भव्यता देख श्रद्धालु महराजगंज के जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना को धन्यवाद देते दिखे।

समूचे मंदिर परिसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही और हर अनहोनी को रोकने में सक्षम दिखी। वहीं दूसरी तरफ अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी गई।

श्रद्धा भक्ति के साथ लोग मेले का आनंद उठाते रहे। ठिठुरन भरी सर्दी के बावजूद लोगों का हुजूम देखने के लायक रहा।

विगत वर्ष के सारे रिकॉर्ड लोगों ने इस बार तोड़ दिया। यूं कहा जाए मंदिर परिसर में तिल रखने की भी जगह नहीं दिखी। दूर-दराज से आये लोगों का आना-जाना सुबह से ही शुरू हो गया था। गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने के लिए लंबी लाइन लगी रहीं।

फिर भी पुजारियों व प्रशासन की दक्षता के चलते सब सकुशल हो गया। बारी-बारी से लोग खिचड़ी चढ़ाते रहे। बच्चे-बूढ़े, युवा सभी ने श्रद्धा भक्ति के साथ मेले का आयोजन सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कतारबद्ध दुकानें व झूले बच्चों का मन मोह रहा था। वहीं दूसरी तरफ पुलिस की मुस्तैदी लोगों को सुरक्षा का कवच ओढ़ाये थी। जगह-जगह ठंडक से राहत के लिए अलाव व्यवस्था थी।

साथ ही सटे बगल में अस्पताल के चिकित्सक व कर्मी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए तत्पर दिखे। इस वर्ष का मेला विगत वर्षों से काफी मनमोहक एवं आकर्षक रहा। इसका पूरा श्रेय लोग महराजगंज के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को देते रहे।

Published : 
  • 14 January 2025, 3:10 PM IST