

सावन शुरू होते ही भोजपुरी स्टार पवन सिंह का भगवान भोले शंकर और मां पार्वती पर आधारित है एक गाना तेजी से वायरल होने लगा है। डाइनामाइट न्यूज़ पर देखिए ये लेटेस्ट वायरल गाना..
मुंबईः सावन शुरू होते ही भोजपुरी स्टार के गाने तेजी से वायरल होने लगता है। आज सावन का पहला सोमवार इसी के साथ ही सावन की भी शुरूआत हो गई है।
इसी के साथ ही फैन्स के बीच पवन सिंह का एक गाना तेजी से वारयल हो रहा है। ये गाना भगवान भोले शंकर और मां पार्वती पर आधारित है। इस गाने को पवन सिंह ने गाया है और मनोज मतलबी ने इसे लिखा है। पवन सिंह का हर एक गाना लोगों के बीच काफी तेजी से वायरल हो जाता है। ऐसे में सावन स्पेशल गाने को लोग बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
उनका यह भक्ती गाना भी काफी पसंद किया जा रहा है। यू-ट्यूब पर इसे 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है। इस गाने का नाम है गउरा हो हँसि दS ना। इसे अभी तक 20,975,230 लोग यानि की 20 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं।