फिल्म की शूटिंग के दौरान इस लोकप्रिय अभिनेता की टूटी पसली, जानिये पूरा अपडेट

लोकप्रिय अभिनेता विक्रम की फिल्म “थंगलान” की शूटिंग के दौरान पसली टूट गई है और फिलहाल वह आराम कर रहे हैं।पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 3 May 2023, 6:59 PM IST
google-preferred

चेन्नई: लोकप्रिय अभिनेता विक्रम की फिल्म “थंगलान” की शूटिंग के दौरान पसली टूट गई है और फिलहाल वह आराम कर रहे हैं। विक्रम के प्रबंधक ने यह जानकारी दी।

निर्देशक पी. रंजीत के अनुसार “थंगलान” 19वीं शताब्दी की शुरुआत में खनन क्षेत्रों की पृष्ठभूमि पर आधारित है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विक्रम के मैनेजर सूर्यनारायण ने ट्वीट किया, “शूटिंग के दौरान चियान (विक्रम) को चोट लगी, जिसके परिणामस्वरूप उनकी पसली टूट गई। इसके चलते वह कुछ समय के लिए थंगलान की शूटिंग नहीं कर पाएंगे।”

विक्रम को हाल ही में मणिरत्नम की फिल्म “पोन्नियिन सेलवन II” में चोल युवराज अदिता करिकलन की भूमिका निभाते हुए देखा गया था।

Published : 
  • 3 May 2023, 6:59 PM IST

Related News

No related posts found.